Met Gala 2021: Kim Kardashian Black Dress पर Kareena Kapoor EPIC REACTION VIRAL | Boldsky

2021-09-15 73

At the 2021 MET Gala, Kim Kardashian literally made jaws drop with her all-black custom ensemble designed by Demna Gvasalia, the creative director of Balenciaga. After she made the appearance on the red carpet along with Kanye West, several people can’t stop reacting to her look on social media, including Kareena Kapoor Khan. The actress gave an epic reaction to the Keeping Up With The Kardashians star’s look, leaving us all in splits.Kareena Kapoor Khan herself is a fashionista, who never fails to impress us with her sartorial choices. She is always one of the best-dressed celebrities, giving us major fashion goals. However, the actress didn’t seem to be impressed by Kim Kardashian’s 2021 MET Gala face-covering look.

हर बार की तरह इस साल भी मेट गाला 2021 में फैशन का जलवा देखने को मिला। अमेरिकन इंडिपेंडेस थीम के चलते सितारों का अलग-अलग लुक देखने को मिला। इस दौरान अपने बोल्ड फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली पॉपुलर मॉडल किम कार्दशियन के काले कपड़ों ने सभी काे ध्यान अपनी ओर खींचा। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर भी इन कपड़ों को देखकर कंफ्यूज हो गई। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में किम कार्दशियन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- क्या हो रहा है? किम कार्दशियन के साथ एक मिस्ट्री मैन भी था, जो उनकी तरह ही पूरे काले कपड़ों में था। कहा जा रहा है कि यह उनके पति केन्ये वेस्ट हैं। कार्दशियन का सर से लेकर पाव सब कुछ ब्लैक ड्रेस से कवर है, यहां तक की एक्ट्रेस की नाक, बाल, आंख और उंगलियां तक भी ढकी हुई थी। जहां एक तरफ किम की क्रिएटिविटी की खूब तारीफें कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उन्हे ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटे। लोगों ने तो किम के कपड़ों की तुलना अफगानिस्तान में बुर्का पहनने वाली महिलाओं से कर डाली।

#KareenaKapoorReactionOnKimKardashianBlackDress